यहाँ देखें नई डेटशीट
MPBSE MP Board 10th 12th Time Table 2021 : मध्यप्रदेश बोर्ड ने फिर कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि में बदलाव कर दिया है| संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 10वीं के गणित और 12वीं के बायोलॉजी, भारतीय संगीत व इंफॉरेमेटिक प्रेक्टिसेस के पेपर की तिथियों में बदलाव किया गया है| नए परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई और 12वीं की परीक्षा 1 मई से 21 मई 2021 तक आयोजित होगी| 10वीं का गणित का पेपर 15 मई को होने वाला था, जो अब 19 मई को होगा| 12वीं का बायोलॉजी का पेपर 11 मई की बजाय 20 मई को होगा|
परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ली जाएगी| वहीँ 7.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा| परीक्षा कक्ष में सुबह 7.45 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा|
मा.शि.म की वर्ष 2021 की हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा / शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा ( डी.पी.एस.ई.) के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया हैं। pic.twitter.com/NB1aniSZT5
— School Education Department, MP (@schooledump) March 18, 2021
परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है|
Add Comment