ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 जनवरी को भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया| इसके तुरंत बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया| सीरिज के पहले 2 मैचों के लिए इस टीम का ऐलान किया गया है| ये दोनों मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे| तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भी टीम में वापसी हुई है|
India have announced the squad for the first two Tests against England
Captain Virat Kohli, Ishant Sharma, and Hardik Pandya are back in the side https://t.co/vUCGQkIK2e #INDvENG pic.twitter.com/rj0OnRJACF
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 19, 2021
टी नटराजरन और नवदीप सैनी की ड्रॉप किया गया है| वहीं इस दौरे के पहले मैच में फ्लॉप रहे ओपनर पृथ्वी शॉ भी टीम से बाहर हो गए हैं| चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली नई सेलेक्शन कमेटी के साथ इस बैठक में कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े|
18 सदस्यीय स्क्वॉड में कप्तान विराट कोहली की भी वापसी हो रही है| कोहली ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर पहला टेस्ट खेलने के बाद अपने बच्चे के जन्म के लिए देश वापस लौट आए थे|हार्दिक को 2018 की इंग्लैंड सीरीज के बाद से ही टेस्ट टीम से बाहर रखा गया था| हार्दिक के अलावा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी फिट होकर टीम में लौटे हैं|
Add Comment