एक दिन में 276 मौतें, 47 हजार के पार केस…
देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है| देश भर में कोरोना संक्रमण से 276 लोगों की मौत हो गई| एक दिन में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है| वहीँ पिछले 24 घंटे में 47,281 नए मामले सामने आए| बीते साल 30 दिसंबर के बाद पहली बार इतनी संख्या में लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है|
इसके पहले मौतों का आंकड़ा 30 दिसंबर को सबसे ज्यादा हुआ था| उस दिन कोरोना संक्रमण की वजह से 300 लोगों की मौत हो गई थी| पिछले 2 दिनों से मौतों के आंकड़े में यह बड़ा उछाल आ रहा है|
इसके पहले सोमवार को 197 लोगों की मौत और रविवार को 213 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई थी| कई शहरों में नाइट कर्फ्यू, लॉकडाउन और संस्थानों को बंद करने जैसे कदम उठाने के बाद भी कोरोना के मामलों में हो रहा इजाफा चिंताओं को बढ़ाने वाला है|
Add Comment